अहमदाबाद: राज्यसभा चुनाव से पहले एक ओर जहां मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में घमसान मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में एक और कांग्रेस विधायक ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इसके साथ कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 5 हो गई है। बता दें कि बीते दिनों 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। वहीं, विधायकों के लगातार इस्तीफे के बाद यहां राज्यसभा सीटों का आंकड़ा गड़बड़ा गया है।
Read More: CM हाउस में कांग्रेस विधायकों की बैठक, सियासी घटनाक्रम को लेकर बनेगी रणनीति
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सदन को अवगत करते हुए बताया कि कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे इस्तीफा सौंप दिया है। मैं उनके नाम सोमवार को विधानसभा में घोषित करूंगा। फिलहाल मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’
अध्यक्ष ने बताया कि ये पांच विधायक गढ़ड़ा के प्रवीण मारू, अबदसा के प्रद्युम्नसिंह जडेजा, लिंबडी के सोमा कोली पटेल, धारी से जे.वी काकड़िया और डांग से मंगल गवित हैं। इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने रविवार को बताया था कि कांग्रेस के चार विधायकों ने उन्हें इस्तीफा सौंपा है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
Read More: आज फिर से दिल्ली जाएंगे बीजेपी विधायक, फ्लोर टेस्ट नही होने के बाद फिर बदले समीकरण