कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा के केंदई वनपरिक्षेत्र के वनखेता गांव में पिछले 48 घंटों से ज्यादा वक्त से हाथी दलदल में फंसा है। गुरुवार रात होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। आज सुबह फिर से ये रेस्क्यू शुरू किया गया है। जेसीबी मशीन के सहारे हाथी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। रातभर इलाके में हाथियों के चिंघाड़ गूंजती रही।
पढ़ें- राज्य सरकार ने एम्स रायपुर को दिया 50.60 एकड़ जमीन, विश्व स्तरीय रिसर्च सेंटर के लिए यूनिट दो का …
बता दें गुरुवार को ग्रमीणों की नजर हाथी पर पड़ी, जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई पर सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा कि कटघोरा वनमंडल के केन्दई वनपरीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्हरीया के आश्रित मोहल्ला बनखेता पारा में एक दलदल नुमा खेत में मंगलवार से हाथी फंसा है। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने हाथी को देखा था।
पढ़ें- बेमौसम बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में 4 डिग्…
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उड़नदस्ता की टीम ने फंसे हाथी को निकालने का प्रयास किया । दलदल होने के कारण जेसीबी मशीन का घटनास्थल तक नही पहुंच सकी। हाथी को निकालने दो जेसीबी मशीन लेकर वन अमला पहुंची थी । इस इलाके में पिछले कुछ दिन से 40 से 50 हाथियों का दो झुंड घूम रहा । शाम ढलते ही फंसे हुए हाथी के आसपास पूरा समूह मंडराने लगता है, ऐसे परिस्थिति रेस्क्यू में लगी टीम पर भी खतरा मंडरा रहा है ।
पढ़ें- अवैध कब्जा का किया विरोध तो भू माफियाओं ने महिलाओं से की गाली-गलौज…
राष्ट्रीय आदिवासी दिवस