घोघरा वॉटरफॉल में फंसे 10 लोगों का किया गया रेस्क्यू, नागपुर से पिकनिक मनाने आए थे सभी | Rescue of 10 people trapped in Ghoghra waterfall, all had come from Nagpur for picnic

घोघरा वॉटरफॉल में फंसे 10 लोगों का किया गया रेस्क्यू, नागपुर से पिकनिक मनाने आए थे सभी

घोघरा वॉटरफॉल में फंसे 10 लोगों का किया गया रेस्क्यू, नागपुर से पिकनिक मनाने आए थे सभी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 23, 2021/3:04 am IST

छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के नागपुर से पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा जिले के पिपलानारायणवार से लगे घोघरा वाटर फॉल आया परिवार बाढ़ में घिर गया है। फॉल में अचानक पानी आ गया और परिवार टापू पर ही फंस गया है। घटना 22 जून की दोपहर है।

Read More News: Viral Video: आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को देखकर चढ़ा मंत्रीजी का पारा, कहा- 24 घंटे में काम पर नहीं लौटे तो चली जाएगी नौकरी

प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पीपला और मोहगांव के तैराक बुलवाए और टीले के बीच फंसे लोगों को रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी का तेज बहाव और अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन रात तकरीबन 11 बजे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Read More News: जिला अस्पताल के टेक्निशियन ने दो बार जांच के बाद बताया अलग-अलग ब्लड ग्रुप, परिजनों ने पूछा तो कही चांटा मारने की बात

तहसीलदार महेश अग्रवाल ने बताया कि सारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौसर लाया गया है सभी लोगों की हालत स्थिर है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी व्यक्तियों के सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है।

Read More News: मध्यप्रदेश की बेटी हंसाबेन राठौड़ हंगरी में आयोजित कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व