रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोजाना यहां के कई जिलों से दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज भी राजधानी में 3 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है।
Read More: इन इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के लोधीपारा, मंदिरहसौद और कबीर नगर इलाके में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि कल भी देवपुरी और रामसागर पारा इलाके से कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, इसके बाद इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
Read More: सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा काम करने के सवाल पर कपिल शर्मा ने दिया ऐसा जवाब..
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में अब तक अब तक प्रदेश में कुल 834 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 622 है और दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Follow us on your favorite platform: