तिल्दा इलाके के इस गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके में आज 32 नए मामले आए सामने | Reported Corona Positive 11 Member of a Family in Tilda

तिल्दा इलाके के इस गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके में आज 32 नए मामले आए सामने

तिल्दा इलाके के इस गांव में एक ही परिवार के 11 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, इलाके में आज 32 नए मामले आए सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 27, 2020 11:33 am IST

तिल्दा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संक्रमितों और मौत की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि तिल्दा में 32 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में इलाके के नहरडीह गांव में भी एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया है। खबर की पुष्टि बीएमओ डॉ आशीष सिन्हा ने की है।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 08 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा इलाके में गुरुवार को 32 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से तुलसी नेवरा गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्य और नहरडीह गांव में भी एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने पर छलका डॉ गोविंद सिंह का दर्द, कहा- मैं नहीं करता शिव परिक्रमा..

वहीं, कल भी प्रदेश में कुल 1209 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से पूरे प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 24550 हो गई है। इनमें से 14145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 231 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10174 मरीजों का उपचार अभी डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

Read More: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की GST कॉउंसिल की बैठक, राज्यों से मांगे सुझाव

 
Flowers