छत्तीसगढ़ में 9 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, तीन गर्भवती महिलाएं, सेक्टर 9 अस्पताल का ​प्रशिक्षु डॉक्टर और BSF जवान भी आए जद में | Reported 9 new Corona Positive Patient in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 9 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, तीन गर्भवती महिलाएं, सेक्टर 9 अस्पताल का ​प्रशिक्षु डॉक्टर और BSF जवान भी आए जद में

छत्तीसगढ़ में 9 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, तीन गर्भवती महिलाएं, सेक्टर 9 अस्पताल का ​प्रशिक्षु डॉक्टर और BSF जवान भी आए जद में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 14, 2020 4:23 pm IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आज मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या 50 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 876 हो गई है। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ पी सुथार ने पुष्टि की है।

Read More: कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश अब देश में 8वें स्थान पर, रिकवरी रेट अब 71.1 प्रतिशत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले से तीन गर्भवती महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। फरसाबहार इलाके से दो गर्भवती महिला और लोदाम से एक महिला गर्भवती महिला कोरोना की जद में आए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं नोएडा, सम्बलपुर व दिल्ली से लौटी हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी को रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं भिलाई से 6 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से बीएसएफ के तीन जवान और पं. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के प्रशिक्षु डॉक्टर भी शामिल हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 9 नए मरीजों की पुष्टि

बता दें कि इससे पहले आज ही प्रदेश के बलरामपुर जिले से 32, गरियाबंद से 2 और रायगढ़ से 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1599 कोरोना मरीज सामने आए हैं, इनमें से 8 की मौत हो चुकी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले आए सामने

 
Flowers