दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच दुर्ग जिले से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमितों में तीन पुलिसकर्मी और बीएसएफ के दो जवान शामिल हैं।
Read More: संविदा शिक्षक नियुक्ति के लिए 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार तीनों कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी मोहन थाने में पदस्थ हैं। वहीं थाने में पदस्थ कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग थाने को सील करने की तैयारी कर रही है।
Read More: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए 7 लोग, जिला प्रशासन में हड़कंप
गौरतलब है कि आज मिले 7 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 654 हो गई है। वहीें प्रदेश में अब तक 2552 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 1885 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Read More: छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, संक्रमित मरीज रह रहे थे क्वारंटाइन सेंटर में