राजधानी रायपुर में फिर मिले 40 नए कोरोना मरीज, बिरगांव इलाके से सामने आए सबसे अधिक संक्रमित | Reported 40 New Corona Case in Raipur

राजधानी रायपुर में फिर मिले 40 नए कोरोना मरीज, बिरगांव इलाके से सामने आए सबसे अधिक संक्रमित

राजधानी रायपुर में फिर मिले 40 नए कोरोना मरीज, बिरगांव इलाके से सामने आए सबसे अधिक संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 11:47 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है। इसी बीच खबर आई है कि राजधानी रायपुर मं 40 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि 40 मरीजों की सबसे ज्यादा बिरागांव इलाके से संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: रमन से डॉ रमन अपनी लगन से बना, सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब ने प्रदान किया है ‘बघेल जी’- रमन सिंह

मिली जनकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 59 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से राजधानी रायपुर से 40, बीजापुर-3, नारायणपुर-6, कांकेर-8 और दुर्ग से दो नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: रणदीप हुड्डा ने समुद्र से निकाला 16 टन कचरा, जिसने देखा कर उठा वाह, आप भी देखें रियल हीरो का कमाल

इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3364 हो गया है। इनमें से 2644 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 704 हो गई है।

Read More: सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर किए थे पद्मावत समेत चार फिल्मों के लीड रोल, भंसाली के साथ इस वजह नहीं कर पाए काम

 
Flowers