छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले आए सामने | Reported 32 New Corona Positive case in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले आए सामने

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 14, 2020 3:46 pm IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश में 32 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 867 हो गई है। वहीं अब तक कुल 1590 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में आज कुल 41 नए मरजों की पुष्टि हुई है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 9 नए मरीजों की पुष्टि

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के बलरामपुर जिले से आज 32 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर से 30 और दो होम आईसोलेटेड लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को उपचार के लिए अंबिकापुर भेजने की तैयारी की जा रही है। इस खबर की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ हरीश एस है।

Read More; कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- नौकरशाही को घुटनों के बल ही बैठना चाहिए, इसमें कोई बड़ी बात नहीं

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 103895 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। प्रदेश में अब तक 1590 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 867 हो गई है। वहीं 715 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: गरियाबंद में मिले 2 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज 84 मरीज किए गए डिस्चार्ज

 
Flowers