रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मामलों की पुष्टि हो रही है। संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दिन ब दिन छत्तीसगढ़ की हालत नाजुक हो रही है। इसी बीच प्रदेश में 27 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
Read More: बुरहानपुर में आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, केले की फसल हुई चौपट
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कोरबा से 12, जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लाक से 5 और अकलतरा ब्लाक से 9 और जगदलपुर से 1 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी कोरोना मरीज दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूर हैं और इन्हें जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था।
इससे पहले आज प्रदेश में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 27 मरीज कोरबा जिले से, 1 जशपुर और 1 कोंडागांव जिले से है। कल भी प्रदेश में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।