रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। प्रदेश में आज पिछले 24 घंटे के भीतर 121 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में पहले 139 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में जांजगीर-चांपा में आज मिले मरीजों में से 18 लोगों का रिपीट सैंपल लिए जाने की पुष्टि की गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के कोरबा- 39, जांजगीर- 3, रायपुर- 17, बलौदाबाजार- 17, जशपुर- 16, राजनांदगांव- 14, गरियाबंद- 4, रायगढ़- 2, बेमेतरा- 2, कांकेर- 2, दुर्ग- 3, सरगुजा- 1 और बलरामपुर- 1 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।
Read More: KKR के लिए IPL में नहीं खेल पाया था ये तेज गेंदबाज, अब ठोका 12 करोड़ का दावा
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2255 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 823 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1421 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
#COVOD19 UPDATE #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/ugON3bEH30
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 21, 2020