नई दिल्ली । इंडियन हॉकी टीम के एक और प्लेयर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कोरोना संक्रमित पाए गए छठे खिलाड़ी का नाम मनदीप सिंह है। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम का फिलहाल बैंगलोर में कैंप चल रहा है। अब तक भारतीय हॉकी टीम के कुल 6 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह, कृष्णा बी और वरुण कुमार बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से पहले कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी प्लेयर भारतीय खेल प्राधिकरण यानि साइ के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में मौजूद हैं। ट्रेनिंग के दौरान ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
ये भी पढ़ें- रैपर बादशाह से 10 घंटे तक चली पूछताछ, फेक फॉलोअर्स केस में बढ़ी परे…
बेंगलुरु स्थित साइ केंद्र में 20 अगस्त से आधिकारिक राष्ट्रीय शिविर शुरू होना है। साइ ने बयान में कहा, ‘भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य मनदीप सिंह का बेंगलुरू में साइ के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में राष्ट्रीय शिविर से पहले 20 अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड परीक्षण (आरटी पीसीआर) किया गया और यह पॉजिटिव आया है। लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं।’
बता दें कि सभी खिलाड़ियों, जिन्होंने शिविर के लिए रिपोर्ट किया था, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन में रह रहे थे और एहतियात के तौर पर वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था।
ये भी पढ़ें- IAS अफसर निलेश कुमार क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इस बीच हॉकी टीम के कोरोना संक्रमित मनप्रीत ने बेंगलुरु में कहा, “मैं साइ कैंपस में क्वारंटीन हूं और साई अधिकारियों ने जिस तरह से स्थिति को संभाला है, उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने एथलीटों के टेस्ट को अनिवार्य कर दिया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द ठीक होने की उम्मीद है.” ।
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
1 hour agoलव, सेक्स और धोखा.. शादी का झांसा देकर महिला के…
3 hours ago