रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते निर्वाचन आयोग ने रायपुर नगर निगम की महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 में फिर से चुनाव करवाने का फैसला लिया था। निर्वाचन आयोग के फैसले के अनुसार महर्षि वाल्मीकि वार्ड में आज तमदान जारी है। मतान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। दोपहर 10 बजे तक वार्ड के बूथ क्रमांक 399 में 18.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Read More: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस गठबंधन को पूर्ण बहुमत
मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने वार्ड 32 में 21 दिसंबर को चुनाव रद्द कर दिया था। इसके साथ ही सोमवार को मतदान कराने का फैसला लिया गया था। बताया गया कि वार्ड में 1271 मतदाताओं का नाम है। फिलहाल इस बूथ में मतदान जारी है।
ज्ञात हो कि प्रदेश 151 नगरीय निकायों में चुनाव और दो निकायों में उपचुननाव 21 दिसंबर को संपन्न कराया गया था। वहीं? चुनाव के नतीजे 24 दिसंबर को आना है।