रेणू जोगी ने की सीएम से मुलाकात, अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग | Renu Jogi meets CM, demands to provide better health facility to Amit Jogi

रेणू जोगी ने की सीएम से मुलाकात, अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग

रेणू जोगी ने की सीएम से मुलाकात, अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: September 15, 2019 10:38 am IST

रायपुर। कोटा से जेसीसीजे​ विधायक रेणू जोगी ने आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस बीच लगभग आधा घंटे तक सीएम और रेणू जोगी के बीच चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार रेणू जोगी ने बेटे अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग की है। वहीं अमित जोगी का मेडिकल बुलेटिन अभी जारी किया गया है जिसमें उनकी तबियत में सुधार हुआ है, एक दो दिनों में उन्हे डिस्चार्ज किया जाएगा।

read more : जन्म- जन्मांतर तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहता, मंत्री सिंहदेव ने दिया अटकलों पर जवाब

बता दें कि अमित जोगी तबियत खराब होने के कारण रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका ​इलाज चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के उपचार में प्रदेश के सबसे बड़े रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल ने भी हाथ खड़े कर लिए थे। उन्हें अब मोवा स्थित बालाजी निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। पूर्व विधायक को उपचार के लिए छह दिनों में अपोलो सहित चार अस्पताल बदले जा चुके हैं। राज्य मेडिकल बोर्ड ने पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें न्यूरो की समस्या सामने आई है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/A4JtmcA7rHE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers