किडनी फेल होने से मशहूर टीवी एक्ट्रेस का निधन, कई मशहूर शो, वेब सीरीज और फिल्म में किया था काम | Renowned TV actress died of kidney failure, worked in many famous shows, web series and films

किडनी फेल होने से मशहूर टीवी एक्ट्रेस का निधन, कई मशहूर शो, वेब सीरीज और फिल्म में किया था काम

किडनी फेल होने से मशहूर टीवी एक्ट्रेस का निधन, कई मशहूर शो, वेब सीरीज और फिल्म में किया था काम

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:58 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:58 am IST

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया, लीना की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई बतायी जा रही है, लीना आचार्य ने कई मशहूर टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया।

ये भी पढ़ें:प्रदेश के इस शहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, बीते कुछ समय से लगातार हो रहा भू कंपन

एक्ट्रेस लीना आचार्य ने वेब सीरीज ‘क्लास ऑफ 2020’ और टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में काम किया। इसके अलावा लीना आचार्य ने रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ में भी काम किया।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात, पूछताछ के…

आपको बता दें कि लीना पिछले करीब एक साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं, लीना की जान बचाने के लिए उनकी मां ने उन्हें किडनी भी डोनेट की लेकिन फिर भी वो जिंदा नहीं बच सकीं।

 
Flowers