रेमडेसिविर कालाबाजारी केस: मंत्री तुलसी सिलावट के इस्तीफे की उठने लगी मांग, कांग्रेस विधायक ने कहा- 'दोषियों पर लगे रासुका' | Remedesvir Kalabazari case: Congress MLA makes serious allegations after demands for resignation of minister Tulsi Silavat

रेमडेसिविर कालाबाजारी केस: मंत्री तुलसी सिलावट के इस्तीफे की उठने लगी मांग, कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘दोषियों पर लगे रासुका’

रेमडेसिविर कालाबाजारी केस: मंत्री तुलसी सिलावट के इस्तीफे की उठने लगी मांग, कांग्रेस विधायक ने कहा- 'दोषियों पर लगे रासुका'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: May 19, 2021 7:36 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का आरोप है कि भाजपा नेता और मंत्री के परिजन कालाबाजारी में शामिल हैं। संजय शुक्ला की माने तो मंत्री की पत्नी के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल के बयान से ये साबित हो गया है। कांग्रेस विधायक ने सीएम से दोषियों पर रासुका की कार्रवाई करने की बात कही है। 

पढ़ें- बाघिन ने बाड़े में पानी की टंकी साफ करने घुसे कर्मचारी पर कर दिया हमला, दबोचने से गई जान

संजय शुक्ला ने आगे कहा कि लेकिन हमे आशंका है कि ऐसा नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता के दबाव में कार्रवाई करने वाले सस्पेंड किए जा सकते हैं। विजय नगर थाना टीआई को सस्पेंड कर दिया जाएगा।  आपको बता दें रेमडेसिवर इंजेक्शन बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार पु​नीत अग्रवाल ने पूछताछ में मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी का ड्राइवर भी मामले में शामिल होना बताया है।

पढ़ें- गौमूत्र से कोरोना का इलाज.. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा…

इस खुलासे से हड़कंप मच गया है। बता दें ​कि इंदौर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के मामले में CMO पूनम गडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अब उसने पुलिस को बताया है कि मंत्री की पत्नी का ड्राइवर गोविंद राजपूत इंजेक्शन बेचने के लिए देता था।

पढ़ें- इतिहास में आज: 19 मई के दिन बना था तापमान को मापने …

मंत्री की पत्नी का ड्राइवर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा कर रहा था। इस बयान के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई। गोविंद राजपूत की अब जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस सरगर्मी से मामले की जांच कर रही है।

 

 
Flowers