मध्यप्रदेश में नए तरीके से "रेमडेसिविर माफिया" सामने आया, कई जरूरतमंद लोगों को लूटा है.. पूर्व CM कमलनाथ | "Remeddivir Mafia" came up in Madhya Pradesh in a new way, looted many needy people .. Former CM Kamal Nath

मध्यप्रदेश में नए तरीके से “रेमडेसिविर माफिया” सामने आया, कई जरूरतमंद लोगों को लूटा है.. पूर्व CM कमलनाथ

मध्यप्रदेश में नए तरीके से "रेमडेसिविर माफिया" सामने आया, कई जरूरतमंद लोगों को लूटा है.. पूर्व CM कमलनाथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 7:43 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक के बाद एक सामने आ रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नए तरीके से रेमडेसिविर माफिया सामने आया है।

Read More News:  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त

पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि एक नए तरीक़े का माफिया सामने आया है, वो है “रेमडेसिविर माफिया“ जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है। कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है। कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है। आखिर ऐसे माफ़ियाओं को किसका संरक्षण? ऐसे माफ़ियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। गाड़ दूंगा,टांग दूंगा,लटका दूंगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड़ रहे,ना टंग रहे,ना लटक रहे।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ओमती थाना पुलिस ने सिटी हॉस्पिटल का फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोखा का RT-PCR सैम्पल जांच के लिए भेजा है। 

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

 
Flowers