महीने के अंत में हो सकती हैं शेष बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी..देखिए शर्तें | Remaining board exams may be held at the end of the month

महीने के अंत में हो सकती हैं शेष बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी..देखिए शर्तें

महीने के अंत में हो सकती हैं शेष बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी..देखिए शर्तें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 12:05 pm IST

रायपुर। सीबीएसई की ओर से दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल भी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। लॉकडाउन के बीच दो बार स्थगित हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की शेष परीक्षाएं इसी महीने हो सकती हैं। परीक्षाओं की तिथि को लेकर उच्च स्तर पर चर्चाएं तेज हो गयी हैं।

ये भी पढ़ें:बीजेपी का धरना प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम रमन सिंह और सरोज पाण्डेय धर…

बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के अलग-अलग विषयों के पेपर 4 दिन में कराने की तैयारी है। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए परीक्षाओं के दौरान बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की जाएगी। साथ ही सभी छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा हॉल में बैठना होगा।

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी, सब इंस्पेक्टर के 2672 पदों में भर्ती.. जल्द करें आवेदन

बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हुई परीक्षाएं 19 मार्च तक ही हो पाई थी और उसके बाद 21 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद लॉकडाउन के दूसरे चरण के दौरान 3 मई से परीक्षाएं आयोजित कराने की तिथि घोषित की गई, लेकिन फिर से लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में परीक्षाओं को दोबारा स्थगित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 69,000 सहायक शिक्षा भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें कैसे देखें …