इंदौर। जिले में कोरोना से स्वास्थ्य होकर मरीजों का सिलसिला सतत् जारी है। शनिवार को अरविंदो हॉस्पिटल से एक साथ 120 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों में पहुंचे हैं। इसी अस्पताल में कुछ दिनों पहले एक महिला ने बच्चे को जन्म भी दिया था और आज ही महिला अपने नवजात शिशु के साथ घर लौटी।
ये भी पढ़ें: IAS मनोज गोविल को मिला इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने आरती उतारकर सभी मरीजों को विदाई दी। साथ ही सम्मान स्वरूप बच्चे को झूला भेंट किया गया। महिला ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखायी दिये थे, जिसके बाद 11 मई को हॉस्पिटल आयी और 12 मई को डिलेवरी हुई। इस विकट परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन ने मेरा और नवजात बच्चे का बहुत ध्यान रखा और बहुत अच्छी सुविधाएं दी।
ये भी पढ़ें: क्वाटाइन सेंटर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, लखनऊ से लौटी थी महिला
महिला ने माना की समय बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी की मेहनत से बच्चे को भी परेशानी नहीं हुई। वहीं डिस्चार्ज हुए अन्य मरीजों ने भी शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।डिस्चार्ज हुए मरीजों का कहना था कि हमें अस्पताल में सभी सुविधाएं मिली,बेहतर से बेहतर इलाज हुआ। बता दे इंदौर में कोविड-19 के कुल मरीज 3431 हो गई है,जबकि शनिवार रात 1895 अब तक स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 32 नए मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, एक्टि…
वहीं उज्जैन जिले में 111 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। ये मरीज RD गार्डी और PTS से डिस्चार्ज हुए हैं। यहां ढोल बजाकर फूल वर्षा कर अस्पताल से विदाई दी गई है।