भोपाल। तबादला होने के बावजूद भी कुछ जिलों के एसपी द्वारा आरक्षकों से लेकर टीआई को रिलीव नहीं करने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है… डीजीपी विवेक जौहरी की नाराजगी के बाद पुलिस मुख्यालय ने ऐसे सभी जिलों को आदेश जारी किया है कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनका अन्य जिलों में तबादला हो गया है, उन्हें दो दिन के अंदर तत्काल रवानगी देकर पुलिस मुख्यालय को सूचित किया जाए।
ये भी पढ़ेंः 5 दिन से लापता युवक की हत्या, महिला पर बुरी नजर रखने के कारण हुआ था विवाद, इंदिरा सागर नहर में फे…
पुलिस मुख्यालय के प़त्र में उल्लेख है कि रिलीव होने के बाद ही दूसरी जिले की ईकाई में आमद देने के बाद ही फरवरी का वेतन दिया जाएगा, नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा….पीएचक्यू की प्रशासन शाखा को पता चला कि सिपाही से टीआई तक के ट्रांसफर होने के बाद कुछ जिलों के एसपी उन्हें रिलीव नहीं कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे ‘जलाभिषेकम’ कार्यक्रम का लोकार्प…
रिलीव नहीं करने की हालत में इनकी संख्या बढती जा रही है….ऐसे में पुलिस मुख्यालय द्वारा किए गए तबादलों का औचित्य ही नहीं बचता…..इस उदासीनता पर प्रदेश पुलिस के मुखिया विवेक जौहरी पहले भी नाराजगी जता चुके हैं।