भोपाल। सिंगरोली में रिलायंस पॉवर प्लांट का एश डैम टूटने के कारण लगभग 10 से 12 ग्रामीण बह गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार इनमें से अब तक 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 3 अन्य की तलाश जारी है। एनडीआरएफ बनारस की टीम मौके पर पहुंची है और लापता लोगों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में आज फिर 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक हुई 30 मौतें
बता दें कि कल रात एश डैम टूट गया था, डैम टूटने के कारण आसपास के गांव और बड़ी संख्या में किसान इससे प्रभावित हुए हैं। इस घटना की जानकारी के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि टैम टूटने से प्रभावित किसानों के फसलें चौपट हो गई हैं, उनके घरों में मलबा भर गया है। सरकार तत्काल किसान भाइयों के नुक़सान की भरपाई की व्यवस्था करें। साथ ही पूर्व सीएम ने इस पूरे मामले की जांच कराने और इसमें जिसकी भी लापरवाही और दोष सामने आये उस पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: सुकमा में तूफान ने मचाई तबाही, कई घरों में गिरे पेड़, मंत्री कवासी …