मुंबई: फिल्म गैग्स गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले एक्टर और राइटर जीशान कादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि जीशान की कंपनी Friday to friday एंटरटेनमेंट के खिलाफ डेढ़ करोड रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Read More: सरकार ‘बातचीत का ढकोसला’ बंद करे और तीनों ‘काले कानून’ खत्म करे: राहुल
मिली जानकारी के अनुसार जीशान कादरी और नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बीच एक वेब सीरीज को लेकर डील हुई थी। लेकिन जीशान ने उस वेब सीरीज के लिए इन्वेस्ट ही नहीं किया। फिलहाल मामले में पुलिस जीशान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Mumbai Police register FIR against actor & writer Zeishan Quadri after a co-producer filed a complaint against him for ‘cheating him with Rs 1.5 cr which he & his another friend had invested in a web series which Qadari was supposedly making for an OTT (over-the-top) Platform’.
— ANI (@ANI) December 2, 2020
View this post on Instagram
Saif Ali Khan Attack Update : ‘किसी को भी बख्शा…
49 mins ago