IBC24 पर सीएम बघेल LIVE, कोरोना को लेकर कहा- लॉकडाउन आखिरी कदम नहीं, पहला कदम है... आगे और भी अहम फैसले लेने होंगे | Regarding Corona, CM Baghel LIVE on IBC24 said - Lockdown is not the last step, the first step ... More important decisions will have to be taken.

IBC24 पर सीएम बघेल LIVE, कोरोना को लेकर कहा- लॉकडाउन आखिरी कदम नहीं, पहला कदम है… आगे और भी अहम फैसले लेने होंगे

IBC24 पर सीएम बघेल LIVE, कोरोना को लेकर कहा- लॉकडाउन आखिरी कदम नहीं, पहला कदम है... आगे और भी अहम फैसले लेने होंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: April 2, 2020 3:26 pm IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल IBC24 पर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी।

पढ़ें- कोरोना वायरस: MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल पर मिलेगी मदद

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन आखिरी कदम नहीं है, पहला कदम है… आगे और भी अहम फैसले लेने होंगे। ताकि कोरोना पर पूर्ण तरीके से नियंत्रण पाया जा सके। 

पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: एक और संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्टी, 48 घंटे में नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस

 
Flowers