मुंबई: घंटों लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है। मुंबई के कई इलाों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है। वहीं, मुंबई, ठाणे और पालघर इलाके में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कोलोबा में हवा की रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है। भारी बारिश और आंधी के मद्देजनर कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने आगामी गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है।
वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आंधी और तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलें।
Read More: प्रदेश में आज 652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 17 मरीजों की मौत, देखें ताजा अपडेट
While we’ve asked all to stay home, the police and urban/ rural local bodies staff are on streets and are braving the stormy rains.
Please stay home and stay put wherever indoors you are across the entire belt receiving rains— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 5, 2020
बारिश और तेज हवाओं के चलते मुंबई के कई इलाकों के घर तबाह हो गए हैं और कई इलाकों में पेंड़ पौधे गिर गए हैें। यहां हालात ऐसे हैं कि लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने में लगे हुए हैं। वहीं, कुछ लोग जो सड़कों पर फंसे हुए हैं, उन्हें एनडीआरएफ की टीम सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रही है।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray has asked @mybmc to stay on high alert as heavy rains continue in Mumbai for the 2nd consecutive day. Since @Indiametdept predicts heavy rains will continue till tomorrow, CM has appealed to the citizens to stay home and venture out only if essential
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) August 5, 2020
तेज हवाओं ने बीएसई को बोर्ड उखाड़ा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि तेज हवाओं के चलते बीएसई भवन के शीर्ष पर लगा साइन बोर्ड उखड़ गया है। हम एनडीआरएफ की टीम की मदद से बोर्ड को निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखवा रहे हैं, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।
Read More: सोना और चांदी की कीमतों ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें गोल्ड-सिल्वर का भाव
Signage on top of BSE building toppled due to heavy wind and incessant rain today. We are seeking help of fire brigade to ensure it doesn’t fall to the ground and injure someone or damage property: Ashish Chauhan, CEO of Bombay Stock Exchange #Mumbai pic.twitter.com/YECpR2H5RQ
— ANI (@ANI) August 5, 2020