बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई में मचाई तबाही, नदियों में तब्दील हुए कई इलाके, रेड अलर्ट जारी | Red Alert in Various Area of Mumbai after Heavy Rain Falls and Storm

बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई में मचाई तबाही, नदियों में तब्दील हुए कई इलाके, रेड अलर्ट जारी

बारिश और तेज हवाओं ने मुंबई में मचाई तबाही, नदियों में तब्दील हुए कई इलाके, रेड अलर्ट जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 5, 2020 3:59 pm IST

मुंबई: घंटों लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई में हाहाकार मचा हुआ है। मुंबई के कई इलाों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है। वहीं, मुंबई, ठाणे और पालघर इलाके में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के कोलोबा में हवा की रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है। भारी बारिश और आंधी के मद्देजनर कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। साथ ही मौसम विभाग ने आगामी गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Read More: राम मंदिर भूमिपूजन पर कांग्रेस कार्यालय में मना जश्न, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- भाजपा इसे बनाना चाहती है अपना कार्यक्रम

हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है।

Read More: UPSC टॉपर सिमी करण से इंटरव्यू में पूछा गया- IIT कैेंपस में इधर उधर गायें क्यों घूमती हैं? भिलाई की बेटी ने दिया ये जवाब

वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आंधी और तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलें।

Read More: प्रदेश में आज 652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 17 मरीजों की मौत, देखें ताजा अपडेट

बारिश और तेज हवाओं के चलते मुंबई के कई इलाकों के घर तबाह हो गए हैं और कई इलाकों में पेंड़ पौधे गिर गए हैें। यहां हालात ऐसे हैं कि लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने में लगे हुए हैं। वहीं, कुछ लोग जो सड़कों पर फंसे हुए हैं, उन्हें एनडीआरएफ की टीम सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रही है।

Read More: बहू को नागवार गुजरा सास का रोकना-टोकना, उतार दिया मौत के घाट, क्राइम सीरियल देखकर रची हत्या की साजिश

तेज हवाओं ने बीएसई को बोर्ड उखाड़ा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि तेज हवाओं के चलते बीएसई भवन के शीर्ष पर लगा साइन बोर्ड उखड़ गया है। हम एनडीआरएफ की टीम की मदद से बोर्ड को निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखवा रहे हैं, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।

Read More: सोना और चांदी की कीमतों ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें ​गोल्ड-सिल्वर का भाव

 
Flowers