छत्तीसगढ़ जिला बल में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त, डीजीपी ने जारी किए आदेश, बताई ये बड़ी वजह | Recruitment process of constables in Chhattisgarh district force canceled, DGP orders issued, stated this big reason

छत्तीसगढ़ जिला बल में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त, डीजीपी ने जारी किए आदेश, बताई ये बड़ी वजह

छत्तीसगढ़ जिला बल में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त, डीजीपी ने जारी किए आदेश, बताई ये बड़ी वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: September 28, 2019 11:09 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त हो गई है। इस आशय के आदेश DGP DM अवस्थी ने जारी किए हैं। आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के पीछे विधि विभाग की आपत्ति को कारण बताया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया 2017 में शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें — हनी ट्रैप की पांचों ‘हसीनाएं’ पुलिस रिमांड में, लगा रहीं खुद को फंसाने का आरोप.. देखिए

आदेश में कहा गया है कि 29 दिसंबर 2017 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई। विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुए आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/1-ET4g1CRLY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>