जयपुर। राजस्थान हाई कोर्ट ने 15 हिंदी अनुवादक की भर्ती के लिए आवेदन 10 फरवरी, 2020 से शुरू होगा। चयनित अभ्यर्थियों को दो साल प्रोबेशन पर रखा जाएगा जिस दौरान उनको हर महीने निर्धारित वेतन 26,500 रुपये मिलेगा।
पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती, 57,700 रुपये से लेकर 1,82,.
प्रोबेशन सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उनका वेतनमान 37,800-1,19,700 रुपये होगा। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों को विज्ञापन पढ़ने के बाद ऑफिशल वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च है।
पढ़ें- 110 फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती, देखिए डिटेल
15 में से 08 पद अनारक्षित वर्ग के लिए होंगे जिनमें से 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 7 पद आरक्षित श्रेणी के लिए होंगे जिनमें से 2 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जनजाति, 3 अन्य पिछड़ा वर्ग और 1 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए होगा।
पढ़ें- सरकारी शिक्षक के 9000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन, ऐसे कर…
जनरल/ओबीसी/एमओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर कुल 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 350 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ई-चालान से करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद वापस नहीं होगा।
पढ़ें- असिस्टेंट इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल
कैंडिडेट्स का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंग्लिश साहित्य में पोस्ट ग्रैजुएट होना जरूरी है। कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के मुताबिक होगी।
Sarkari Naukri 2025: अब 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे…
18 hours ago