फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन | Recruitment of 902 posts of forest guard, soon application

फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 12:34 PM IST
,
Published Date: January 2, 2019 11:05 am IST

नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के 902 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है जो 18 से 23 साल के बीच है। फॉरेस्ट गार्ड का प्रतिमाह वेतन 5200 – 20200 रुपये है। इसके साथ ही उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। 902 में से सामान्य वर्ग के 451 पदों पर, SC के 145 पदों पर, ST के 09 पदों पर, EBC के 162 पदों पर, Backward class के 108 पदों पर और Backward class (Female) के 27 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पढ़ें-रेलवे करेगा 14 हजार जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती, 2 जनवरी से कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा। सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 450 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 112 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। उम्मीदवारों को इस पद के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भी पास होना होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों का कद न्यूनतम 165 CMS होना और सीने का माप न्यूनतम 81-86 CMS होना जरूरी है।

पढ़ें- यूपीएससी ने जारी किया 2019 का कैलेंडर,देखें परीक्षा की महत्वपूर्ण त..

वहीं एससी/एसटी पुरुष उम्मीदवारों के कद का न्यूनतम माप 160 CMS होना और सीने का माप न्यूनतम 79-84 CMS होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन भी यहीं पर देख सकते

 
Flowers