कॉन्स्टेबल और एसआई के 6,400 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन | Recruitment of 6,400 posts of Constable and SI

कॉन्स्टेबल और एसआई के 6,400 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन

कॉन्स्टेबल और एसआई के 6,400 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 10:53 AM IST
,
Published Date: June 30, 2019 11:06 am IST

नई दिल्ली। हरियाणा में पुलिस विभाग कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 6,400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 26 आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है।

पढ़ें- रेल मंत्री का ऐलान, 50 फीसदी पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती.. देखिए

पदों की विस्तृत जानकारी
कॉन्स्टेबल (पुरुष)- 5000 पद (जनरल-1800, एससी- 900, बीसीए-700, बीसीबी- 400, ईडब्ल्यूएस-500, ईएसएम-जनरल- 350, ईएसएम-एससी- 100, ईएसएम-बीसीए- 100, ईएसएम-बीसीबी- 150)
कॉन्स्टेबल (महिला)- 1000 पद 
सब इंस्पेक्टर- 400 पद 

पढ़ें- सरकारी बैंकों में 8,401 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कॉन्स्टेबल के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान / शिक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं होना. साथ ही हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर- उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही हिन्दी / संस्कृत विषयों का ज्ञान होना चाहिए। आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ें- EPFO में 280 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए

शारीरिक मापदंड

कॉन्स्टेबल:

पुरुष
हाईट- 170 सीएम
सीना: 83 सीएम (नॉर्मल), 87 सीएम(एक्सपेंडेड)

महिला
हाईट- 158 सीएम 

कॉन्स्टेबल- महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है। सब इंस्पेक्टर- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है। चयनीत उम्मीदवारों में कॉन्स्टेबल- 21,700 से 69,100 रुपए। सब इंस्पेक्टर- 35,400 से 1,12,400 रुपए पे स्केल होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें- जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए

फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग- 100 रुपये, महिला अगर हरियाणा की निवासी है- 50 रुपये। हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार- 25 रुपये हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवार- 13 रुपये भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

सब इंस्पेक्टर
सामान्य वर्ग- 150 रुपये  
हरियाणा की निवासी महिला के लिए- 75 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

सुकमा में नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग.. देखिए