कॉन्स्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और ड्राइवर के 5000 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल | Recruitment of 5000 posts of Constable GD (General Duty) and Driver, see details

कॉन्स्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और ड्राइवर के 5000 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल

कॉन्स्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और ड्राइवर के 5000 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : December 12, 2019/11:45 am IST

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल की 5000 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकली गई हैं। आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी विभाग की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर मिलेगी और यहीं से ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं।

पढ़ें- पुलिस विभाग में 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल

आवेदन प्रक्रिया कुछ दिन के बाद शुरू होगी। आवेदन 30 दिन तक भरे जाएंगे। परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च माह में होगी। इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे।

पढ़ें- सब इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां, देखिए डिटेल

कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की 3050 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी है। कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं और टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है।

पढ़ें- UPPSC के जरिए 66 पदों पर भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए

शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी – 10वीं पास
आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए – 8वीं पास

कांस्टेबल ड्राइवर – 10वीं पास एवं 1 साल पुराना LMV/HMV लाइसेंस, आयु सीमा

कांस्टेबल जीडी पद –
पुरुष – 18 से 23 वर्ष
महिला – 18 से 26 वर्ष

कांस्टेबल ड्राइवर पद
पुरुष – 18 से 26 वर्ष
महिला – 18 से 31 वर्ष

लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी। यह OMR शीट पर होगी। इसके फरवरी/मार्च 2020 में आयोजित होने की संभावना है।

लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे।