कांकेर, छत्तीसगढ़। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लाइवलीवुड कॉलेज गोविंदपुर कांकेर में 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 452 रिक्तियां पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के पद अंतर्गत एकाउंटेंट, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, हॉस्पियलिटी, ग्रेड-01, ग्रेड-02, ग्रेड-03 एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, बीएससी, कम्प्यूटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
पढ़ें- साक्षात्कार दीजिए और सीधे पाएं केंद्र सरकार की नौकरी, इंटरव्यु 22 नवंबर तक है…
जिला रोजगार अधिकारी ठाकुर ने आवेदकों से अपील किया है कि वे पदों की विस्तृत जानकारी प्लेसमेंट कैम्प स्थल से प्राप्त कर अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल निर्धारित योग्यताधारी सभी आवेदकों को साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जाएगा। तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के आवेदकों के लिए कंपनी और निजी संस्थानों द्वारा साक्षात्कार का अवसर उपलब्ध होगा। इच्छुक आवेदक अपने पूर्ण दस्तावेज एवं 2-2 प्रति फोटो के साथ प्लेसमेंट कैंप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
पढ़ें- सीबीएसई 357 पदों पर करेगा भर्ती, आवेदन से जुड़ी जानकारी.. देखिए
नियोजक द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र (बायोडाटा फार्म) में दी गई जानकारियों एवं मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा तथा पदों के अनुरूप शारीरिक तथा मानसिक क्षमता की जांच किया जाएगा। आवेदकों को आवेदन पत्र को पूर्ण कर अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के मूल एवं स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि तथा हाल ही का पासफोर्ट कापी प्लेसमेंट कैम्प में लाना अनिवार्य है।
पढ़ें- CISF में (जीडी) के 300 पदों पर भर्ती, 25,500 से 81,100 होगा पे स्क…
निर्धारित आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन समय में निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है अथवा आवेदन पत्र प्लेसमैंट कैम्प आयोजन तिथि को कैम्प स्थल से भी प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। चयनित आवेदकों को नियोजक द्वारा उनके पतों पर चयन संबंधी सूचना दी जाएगी। चयन परिणाम प्लेसमेंट कैम्प तिथि के 10 दिनों के अंदर रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
पढ़ें- NAVY में 2700 पदों पर भर्ती, 18 को आवेदन की अंतिम तिथि.. देखिए डिटेल
कैफे में दो पक्षों में मारपीट
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SRFmWjV2LOg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>