नई दिल्ली। यूपी भारतीय डाक विभाग ने 3951 पदों पर भर्ती लिए आवेदन मांगे है। 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार, 23 मार्च 2020 से ही जारी है। आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2020 थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 7 मई 2020 कर दिया गया था। यानी आप गुरुवार, 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने कटऑफ अंक वि…
चयन प्रक्रिया – 10वीं कक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर ही मेरिट बनाई जाएगी और इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
पढ़ें – मनरेगा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पटरी पर, सीएम की पहल और निर्देश पर ए…
भारतीय डाक विभाग के तहत उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक भर्तियां होने जा रही हैं। इसके लिए कुल पदों की संख्या 3951 निर्धारित की गई है। श्रेणीवार पदों की संख्या यहां दी जा रही है –
सामान्य श्रेणी के लिए पदों की संख्या – 1814
ओबीसी के लिए पदों की संख्या – 1000
ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या – 314
एससी के लिए पदों की संख्या – 750
एसटी के लिए पदों की संख्या – 11
दिव्यांगों के लिए पदों की संख्या – 62
कुल पदों की संख्या – 3951
पढ़ें- नहीं होगी 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, मानव संसाधन मंत्रालय ने…
इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार द्वारा मांगी गई जरूरी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। यानी भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
पढ़ें- लेखापाल के 5200 पदों पर होगी भर्ती, लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगी …
इसके अलावा आयु सीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्र की गणना 23 मार्च 2020 तक की जाएगी।
पढ़ें- स्नातक पास युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ में निकली ब..
यूपी पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। लेकिन ये सिर्फ सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है। एससी, एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। आवेदन शुल्क पोस्ट ऑफिस हेड के माध्यम से भरा जा सकता है।