नई दिल्ली। कर्नाटक स्टेट पुलिस ने कर्नाटक स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2672 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 निर्धारित की गई है।
पढ़ें- सैन्य अभियांत्रिकी सेवा के 9,304 पद किए गए समाप्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह न…
उम्मीदवार के पास CBSE, ICSE, स्टेट बोर्ड या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग को 100 रुपये जमा कराने होंगे।
पढ़ें- DDA में बंपर भर्ती, 10वीं से लेकर डिग्री होल्डर्स कर सकते हैं अप्ला..
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से लेकर 15 जून तक चलेगी। इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 21400 रुपये से लेकर 42000 रुपये प्रति महीने तक का वेतन मिलेगा.
Job Fair: युवाओं के लिए खुशखबरी.. 45 जगहों पर कल…
23 hours ago