सरकारी नौकरी, सब इंस्पेक्टर के 2672 पदों में भर्ती.. जल्द करें आवेदन | Recruitment in 2672 post posts of government job, sub inspector

सरकारी नौकरी, सब इंस्पेक्टर के 2672 पदों में भर्ती.. जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी, सब इंस्पेक्टर के 2672 पदों में भर्ती.. जल्द करें आवेदन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 12:01 AM IST
,
Published Date: May 12, 2020 10:32 am IST

नई दिल्ली। कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सब इंस्पेक्टर के 2672 पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2020 तय की गई है। उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

पड़ें- थर्ड इयर स्टूडेंट्स के प्रमोशन और सेमेस्टर फीस माफी की मांग ने पकड़ा जोर, शुर…

योग्यता

इस पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास UGC और इसके समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए 21 से 26 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गिनती 26.06.2020 के आधार पर की जाएगी।

पढ़ें- JEE,NEET के लिए छात्रों को मिले परीक्षा केन्द्र चयन का अवसर, कैबिने…

12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई।

  • आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI) के लिए 45 पद
  • स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) के लिए 40 पद
  • सब इंस्पेक्टर (KSISF) के लिए 51 पद
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) के लिए 26 पद

पढ़ें- दुर्ग जिला अस्पताल में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, 14 मई आखिरी ता…

  • आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI)- 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) – 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • सब इंस्पेक्टर (KSISF) – 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) – 37900-70850 रुपये प्रति माह

 

 
Flowers