कोंडागांव: कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जारी विज्ञप्ति के अनुसार संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावण्ड एवं नवनिर्मित एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय बेड़मा एवं चिचाड़ी में अध्यापन एवं कार्यालयीन कार्य हेतु शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय पदो पर अस्थाई नियुक्ति की जानी है।
Read More: राजधानी का एक और इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित, कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
जारी विज्ञापन के तहत गणित (03), विज्ञान (03), संगीत शिक्षक (01), शारीरिक शिक्षक (01) एवं गैर शिक्षकीय पदो में स्टॉफ नर्स (03), कम्प्युटर ऑपरेटर (03), परियोगशाला परिचालक (01) पदो पर अस्थाई नियुक्ति हेतु आवेदन 06 जुलाई 2020 को सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किए गए है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव में जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर अवलोकन कर सकते है।
Read More: इस राज्य में फिर महसूस किए भूकंप के झटके, 2.8 रही तीव्रता, दशहत में लोग बाहर निकले