रायपुर: नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल कर्नाटक महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। रिक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तय की गई है।
जिलेवार रिक्त पदों की संख्या
सरगुप्पा- 26 पद
होस्पेट- 30 पद
कुडलिगी- 12 पद
बेल्लारी अर्बन- 14 पद
बेल्लारी ग्रामीण- 41 पद
एच.बी.होली- 11 पद
हरपनहल्ली- 16 पद
हदगली- 7 पद
संदुर- 13 पद
Follow us on your favorite platform: