रायपुरः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल भारतीय रेलवे में 10वीं पास युवाओं के लिए 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 5 मार्च तय की गई है।
Read More: देश में किसान आंदोलन पर विदेशी आक्रमण क्यों ? UN ह्यूमन राइट्स ने भी की संयम की अपील
उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के साथ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसके उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrccr.com/Home/Home पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.rrccr.com/PDF-Files/Act_Appr/Act_Appr_2020-21.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
मुंबई
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर – 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड – 53 पोस्ट
कुर्ला डीजल शेड – 60 पोस्ट
Sr.DEE (TRS) कल्याण – 179 पोस्ट
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला – 192 पोस्ट
परेल वर्कशॉप – 418 पोस्ट
माटुंगा कार्यशाला – 547 पोस्ट
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला – 60 पोस्ट
भुसावल
कैरिज एंड वैगन डिपो – 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल – 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप – 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप – 51 पोस्ट
TMW नासिक रोड – 49 पोस्ट
पुणे
कैरिज और वैगन डिपो – 31 पोस्ट
डीजल लोको शेड – 121 पोस्ट
नागपुर
इलेक्ट्रिक लोको शेड – 48 पोस्ट
अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो – 66 पोस्ट
सोलापुर
कैरिज और वैगन डिपो – 58 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला – 21 पोस्ट