भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की 'लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा' चलाने का बना कीर्तिमान | Record of running the longest-running 'Loaded Triple Long Hall Super Anaconda' in Indian Railways

भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की ‘लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा’ चलाने का बना कीर्तिमान

भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की 'लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा' चलाने का बना कीर्तिमान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 30, 2020 4:38 pm IST

रायपुर। भारतीय रेलवे में पहली बार सुपर एनाकोंडा माल गाड़ी चलाई गई है, इस उपलब्धि का श्रेय रायपुर रेल मंडल के हिस्से में गया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर रेल मंडल ने तीन भरी हुई मालगाड़ियों को एक साथ लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल बना कर चलाने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: प्रदेश का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले के सभी मरीज हु…

बता दें कि भारतीय रेलवे में पहली बार सर्वाधिक दूरी की लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा चलाने का कीर्तिमान बना है। जिसमें 325 किलोमीटर तक एक लोडेड सुपर एनाकोंडा मालगाड़ी चलाई गई है। यह भारतीय रेलवे में पहली बार हुआ है।

ये भी पढ़ें: अब बस संचालकों को नहीं काटना होगा RTO ऑफिस का चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन…

 
Flowers