देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति | Record 20 thousand corona positive patients found in 1 day in the country See the state of major states including Madhya Pradesh-Chhattisgarh

देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

देश में 1 दिन में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित देखें प्रमुख राज्यों की स्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: June 28, 2020 3:15 am IST

नई दिल्ली । देश में 1 दिन में 20 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना ने 5 लाख 29 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में अब तक 3 लाख 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं साढ़े 16 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। भारत में कोरोना के एक्टिव केस 2 लाख के करीब हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 1 लाख 59 हजार को पार कर गए हैं। अब तक 7 हजार 273 लोगों की मौत हो गई है, महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हजार पार हो गई है। एक दिन में 6 हजार 368 नए मामले के साथ 4 हजार 430 मरीज ठीक भी हुए है .. मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 72 हजार हो गया है ।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…

देश में गुजरात कोरोना के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 30 हजार 771 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक 1 हजार 790 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 22 हजार लोग कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं 1 दिन में 613 नए मरीज मिले और 18 लोगों की मौत हुई है ।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है। अब तक 24 सौ 29 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से 44 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके है ..एक दिन में 3 हजार 390 नए मामले सामने आए…

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78 हजार को पार गया है.. कोरोना से अबतक 1 हजार 25 की मौत हो चुकी है… तमिलनाडु में एक दिन में लगभग 3 हजार 713 नए मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटे में 2 हजार 737 मरीज ठीक हो चुके है ।

ये भी पढ़ें- डेढ़ साल के मासूम के साथ महिला झूल गई फांसी पर, मची अफरातफरी

छत्तीसगढ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 602 पहुंच गया है.. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 652 हो गई है…वहीं अब तक 1 हजार 937 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं… प्रदेश में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है।

मध्यप्रदेश में 167 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 13 हजार 45 पहुंच गए हैं। MP में 551 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में 9 हजार 996 मरीज ठीक हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या ढाई हजार के करीब है।

इंदौर में 4 हजार 575 पॉजिटिव अब तक मिले हैं। इंदौर में 3 हजार 397 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 218 पर पहुंच गई है । शहर में औसतन संक्रमण से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा चौकाने वाला है ।

 
Flowers