भोपाल। लॉकडाउन के दौरान ई-मेल को लिखित आदेश की मान्यता दी गई है। इस आशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि ई-मेल के जरिए सक्षम अधिकारी आदेश जारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:देर रात को फोनकर बताया गया ना आएं कल ऑफिस, फिलहाल सभी कर्मचारियों को दी जा रही छुट्टी, ये है वजह
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि ऑफिशियल ईमेल, ई-ऑफिस से जारी आदेश मान्य किए जाएंगे। बता दें कि लॉकडाउन के कारण कई कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी गई है, कई जगहों पर कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्राम होम’ का आदेश भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: मरीजों और मेडिकल स्टॉफ के लिए नि:शुल्क बस सेवा, लेकिन डीजल कौन डलवा…
गौरतलब है कि शासन प्रशासन द्वारा हर वे कवायद और पहल की जा रही है जिससे कि कोरोना संक्रमण से बचा और बचाया जा सकता हैं, ये आदेश भी इसी पहल का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में पुत्र के बाद पिता में भी मिला कोरोना वायरस का संक्रम…