नई दिल्ली। पूरी दुनिया में फैले कोरोना के दहशत के बीच वैज्ञानिकों की एक टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। चीन के वैज्ञानिक लंबे समय से कोरोना वायरस को लेकर रिसर्च कर रहे थे। वहीं अब वैज्ञानिकों की एक टीम को कोरोना वायरस की वायरस की असल संरचना की पहली तस्वीर मिल गई है। (फोटो-रॉयटर्स)
Read More News: पूर्व मंत्री का बयान- पूरे परिवार सहित मरवा दें तो भी नहीं छोड़कर ज…
खोज में लगे वैज्ञानिकों ने वायरस को निष्क्रिय करने के बाद उसकी तस्वीर कैद की है। वैज्ञानिकों ने वायरस को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक की मदद से ये कामयाबी हासिल की है। सफलता हासिल करने के बाद डेली मेल को इसकी जानकारी दी।
Read More News: युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसा प्लास्टिक की बोतल, सूजन आने पर पहुं…
बता दें कि जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इधर भारत में भी कोरोना के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इस दहशत के बीच विशेषज्ञों की टीम लगातार कोरोना वायरस का इलाज खोजने की कोशिश कर रहे थे। वहीं अब कोरोना वायरस की तस्वीर इस दिशा में काफी अहम योगदान निभा सकती है।
Read More News: प्राइवेट पार्ट में मिले कंडोम में था करोड़ों का कोकीन, महिला का चाल…
बताया गया कि इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने को सुरक्षित रखा गया है। यह अब तक का सबसे प्रामाणिक परिणाम है। एसोसिएट प्रोफेसर लियू चुआंग का कहना है, ‘वायरस का जो रूप हम देखते हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि यह प्रकृति में होता है।
Read More News: अनिल अंबानी समेत कई डिफॉल्टर कंपनियों की वजह से डूबने के कगार पर YE…
कोरोना वायरस ने शरीर के जिस कोशिका पर हमला किया था, उसकी बुरी हालत भी विशेषज्ञों ने देखी। ये रिसर्च Shenzhen National Clinical Medical Research Center for Infectious Diseases और दक्षिणी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने की थी।
Read More News: बैंक ने 1 लाख के गड्डी के साथ थमा दिए चूरन वाले कई नोट, सवाल पर अधि…