रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर कैपिटल राउंड टेबल 241 ने किया ट्रेजर हंट का आयोजन। इवेंट में होने वाली आय का सरकारी स्कूलों के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा। इवेंट में शामिल होने अलग-अलग वेशभूषा में लोग पहुंचे हैं। गौरव गार्डन में सुबह 6 बजे से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पढ़ें- MPPSC मेंस: PPE किट पहनकर एग्जाम देंगे कोरोना पॉजिट…
हीरा ग्रुप इस इवेंट के मुख्य प्रायोजक और एआरबी बियरिंग्स सह प्रायोजक हैं, जो इस आयोजन में इन्होंने अपना पूरा सहयोग दिया है। इस इवेंट के जरिए मिलने वाली राशि का उपयोग कुम्हारी के सरकारी प्राइमरी स्कूल के विकास के लिए किया जाएगा। कुम्हारी में परसदा स्कूल कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों के लिए है। शिक्षा को सशक्त बनाने RCRT 241 ने पहले ही स्कूल के लिए चार कक्षाओं का एक ब्लॉक बनवाया है।
पढ़ें- RSS में रामदत्त चक्रधर को बड़ी जिम्मेदारी, सह सरकार…
इवेंट में ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल करने के लिए एक्टिविटीज कराए जा रहे हैं। इनमें क्लूज़ सॉल्व करने के साथ चेकप्वॉइंट्स को आईडेंटिफाई करने होंगे। इवेंट में कैश प्राइज के साथ 4 लाख तक के गिफ्ट और लकी ड्रॉ के जरिए अट्रैक्टिव कैश भी जीत सकते हैं।
पढ़ें- भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक…
बेस्ट कार डेकोर, बीट थीम, मोस्ट पंक्चुअल कार, वंडर वुमन टीम के लिए भी अवॉर्ड दिए जाएंगे। ‘ट्रेजर हंट’ के रजिस्ट्रेशन के लिए इस मोबाइल नंबर 8109663241 पर संपर्क कर सकते हैं।
टीचर को बंधक बनाकर युवक मिटाता रहा हवस.. मुंह पर…
15 hours agoSaurabh Sharma Case Update : सौरभ शर्मा की माँ को…
15 hours agoKidnapping Case : दोस्त ने दोस्त को किया अगवा.. फिर…
16 hours ago