RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का संबोधन.. इन कदमों का किया ऐलान.. जानिए बयान की बड़ी बातें | RBI Governor's address amidst growing cases of Corona in the country

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का संबोधन.. इन कदमों का किया ऐलान.. जानिए बयान की बड़ी बातें

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का संबोधन.. इन कदमों का किया ऐलान.. जानिए बयान की बड़ी बातें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 5, 2021 5:31 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास देश को संबोधित कर रहे हैं। दास ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि वह कुछ ऐलान करने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी की नई लहर के बीच आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपायों की घोषणा कर सकते हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने सिंगल डेशबोर्ड की सुविधा शुरू, फिल्म निर्माण के लिए निशुल्क अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने कलेक्टर अधिकृत

इसी बीच लोन बॉरोअर्स एक बार फिर लोन मोरेटोरियम की उम्मीद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कई राज्य सरकारों ने स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई हैं। इससे बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका पर असर पड़ा है।

पढ़ें- कोरोना से लड़ने की कमान गडकरी को सौंप दे सरकार.. पी..

आरबीआई गवर्नर के संबोधन की बड़ी बातें-

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि COVID के लिए 15000 करोड़ रुपए की Liquidty बनाए रखेगा भारतीय रिजर्व बैंक। उन्होंने कहा कि गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक बैंक इस रकम का इस्‍तेमाल वैक्‍सीन बनाने, दवाओं की मैन्‍युफैक्‍चरिंग और दूसरे कामों के लिए दे पाएंगे। यह सुविधा 31 मार्च 2022 तक रहेगी।

पढ़ें- आंध्रप्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, नारायणप…

भारतीय रिज़र्व बैंक वर्तमान कोरोना के स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा। विशेष रूप से नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं और दूसरी लहर से प्रभावित संस्थानों के लिए अपने नियंत्रण के सभी संसाधनों और उपकरणों को तैनात करेगा।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को देखते हुए व्यापक और त्वरित कदम उठाए जाने की जरूरत है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक कोविड-19 से जुड़ी उभरती परिस्थितियों पर अपनी नजर बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक दूसरी लहर से प्रभावित देश के नागरिकों, बिजनेस इकाइयों और संस्थाओं के लिए यथासंभव कदम उठाना जारी रखेगा।

पढ़ें- मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालन के लिए दिश…

COVID के कारण कारोबारी गतिविधियां ठप सी पड़ गई हैं। बिजनेस इस वातावरण में कैसे अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं इस पर गौर कर रहे हैं। नए तरीके सीख रहे हैं।

जनवरी से मार्च के बीच Consumption बढ़ा है। साथ ही बिजली की खपत में भी तेजी आई है। Indian railways के माल भाड़े में बढ़ोतरी हुई हैः आरबीआई गवर्नर

पढ़ें- टीके के लिए NSUI कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह आज, ‘मोद…

PMI अप्रैल में 55.5 पर पहुंच गया जो मार्च से बढ़ा है। CPI बढ़ा है, जो मार्च में 5.5 फीसद हो गया। फरवरी में यह कम थाः शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर ने कहा, ”दाल-दलहन, तिलहन और दूसरे जरूरी सामान के रेट में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसा Covid के कारण सप्‍लाई चेन की सीरीज टूटने से हुआ है।”

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनसून की स्थिति अच्‍छी रहने वाली है। IMD की मानें तो मॉनसून ग्रामीणों और शहरों की जरूरतों को पूरा करने में सफल रहेगा। इससे महंगाई की दर में कमी आएगी। दास ने कहा कि रेल माल भाड़े में अप्रैल में 76 फीसद की ग्रोथ हुई है। मार्च की तुलना में ऑटोमोबाइल रजिस्‍ट्रेशन अप्रैल में बढ़ा है।

पढ़ें- रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों क…

उन्होंने कहा, ”भारत का एक्‍सपोर्ट मार्च में काफी बढ़ा है। भारत सरकार के आंकड़ों की मानें तो अप्रैल में यह तेजी से बढ़ा है।”
दास ने कहा कि बाजार से सरकारी सिक्‍योरिटी को काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है। RBI इस Tempo को आगे भी बढ़ाने की सोच रहा है, ताकि मुनाफे को भुनाया जा सके।

 
Flowers