अनुराग कश्यप के दावों पर रवि किशन का पलटवार, कहा- मैं शिव भक्त हूं और उनका नाम जपता हूं | Ravi Kishan hit back at Anurag Kashyap claim of taking weed says he has now words

अनुराग कश्यप के दावों पर रवि किशन का पलटवार, कहा- मैं शिव भक्त हूं और उनका नाम जपता हूं

अनुराग कश्यप के दावों पर रवि किशन का पलटवार, कहा- मैं शिव भक्त हूं और उनका नाम जपता हूं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 19, 2020 1:25 pm IST

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मामले मे सीबीआई जांच कर रही है। लेकिन इस मामले को लेकर कंगना रनौत सहित देश की कई हस्तियों ने अपनी राय दी है। इसी कड़ी में सांसद रवि किशन पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दावा किया कि रवि किशन खुद वीड लेते थे। अब रवि किशन ने अनुराग कश्यप के दावों का जवाब दिया है।

Read More: गुड न्यूज: कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 80 प्रतिशत, मृत्यू दर में भी आयी कमी, अमेरिका को पीछे छोड़ टॉप पर भारत

रवि किशन ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं करता था। यह छिपा हुआ नहीं है कि मैं शिव भक्त हूं और उनका नाम जपता हूं। मैं दुखी हूं कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में वह मेरा समर्थन नहीं करेंगे और उन्होंने कहा कि मैंने स्मोकिंग की है और अब पाक साफ हूं क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। जबकि मैं मंत्री नहीं हूं।

Read More: देश के इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इससे पहले रवि किशन पर आरोप लगाते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था कि रवि किशन ने मेरी फिल्म मुक्काबाज में काम किया था। रवि किशन अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शम्भु से करते हैं। वह खुद वीड लेते थे और यह बात सब जानते हैं। ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जिसे यह पता नहीं कि रवि किशन स्मोक नहीं करते। उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं। शायद अब वह ये सब ना करते हों।

Read More: बिहार विधानसभा चुनाव: ओवैसी बोले- AIMIM के साथ गठबंधन तय, RJD को हो सकता है नुकसान

क्या आप इसे भी ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा क्योंकि मैंने कभी वीड को एक ड्रग के तौर पर नहीं देखा। तो जब ड्रग्स को लेकर मैं रवि किशन का स्टेटमेंट सुनता हूं तो मुझे इस चीज से दिक्कत है।

Read More: किसान बिल को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार अपने अमीर खरबपति दोस्तों को कृषि क्षेत्र में घुसाने के लिए आतुर…

 
Flowers