आज से घाटी में लौटेगी रौनक, पर्यटकों के प्रवेश से पाबंदी खत्म, जेल में बंद नेताओं से मिल सकेंगे पार्टी कार्यकर्ता | Raunak will return to the valley from today Restriction on entry of tourists ends Party workers will be able to meet separatist leaders

आज से घाटी में लौटेगी रौनक, पर्यटकों के प्रवेश से पाबंदी खत्म, जेल में बंद नेताओं से मिल सकेंगे पार्टी कार्यकर्ता

आज से घाटी में लौटेगी रौनक, पर्यटकों के प्रवेश से पाबंदी खत्म, जेल में बंद नेताओं से मिल सकेंगे पार्टी कार्यकर्ता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: October 10, 2019 12:52 am IST

जम्मू-कश्मीर। घाटी आज से फिर गुलजार हो जाएगा। सरकार ने पर्यटकों के घाटी आने पर लगी रोक हटा ली है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के हालात की समीक्षा के बाद इसका ऐलान किया।

ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों से निर्वाचन आयोग की अपील, उप चुनाव में न करें प्लास्ट…

समीक्षा बैठक में राज्यपाल को बताया गया कि पिछले छह सप्ताह में घाटी के ज्यादातर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल दिए गए हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू हो गए हैं। जिले में लोगों की सुविधा के लिए 25 इंटरनेट सेंटर स्थापित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया में दिन दहाड़े लूट, मैनेजर से मारपीट के बाद पैसे लेक…

समीक्षा के दौरान राज्यपाल को जानकारी दी गई कि जेल में बंद नेताओं से मिलने के लिए पार्टियों को अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों को तत्काल घाटी छोड़ने की हिदायत दी थी।

 
Flowers