जम्मू-कश्मीर। घाटी आज से फिर गुलजार हो जाएगा। सरकार ने पर्यटकों के घाटी आने पर लगी रोक हटा ली है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के हालात की समीक्षा के बाद इसका ऐलान किया।
ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों से निर्वाचन आयोग की अपील, उप चुनाव में न करें प्लास्ट…
समीक्षा बैठक में राज्यपाल को बताया गया कि पिछले छह सप्ताह में घाटी के ज्यादातर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोल दिए गए हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू हो गए हैं। जिले में लोगों की सुविधा के लिए 25 इंटरनेट सेंटर स्थापित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया में दिन दहाड़े लूट, मैनेजर से मारपीट के बाद पैसे लेक…
समीक्षा के दौरान राज्यपाल को जानकारी दी गई कि जेल में बंद नेताओं से मिलने के लिए पार्टियों को अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों को तत्काल घाटी छोड़ने की हिदायत दी थी।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
5 hours ago