लॉकडाउन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, राशन, किराना, कृषि सेवा केन्द्र और दवाई दुकान सील | Ration, grocery, agricultural service center and medicine shop seal due to violate rule of Lockdown

लॉकडाउन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, राशन, किराना, कृषि सेवा केन्द्र और दवाई दुकान सील

लॉकडाउन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, राशन, किराना, कृषि सेवा केन्द्र और दवाई दुकान सील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 5:04 pm IST

जांजगीर-चांपा: एसडीएम मेनका प्रधान तहसीलदार प्रकाश साहू और नायब तहसीलदार द्वारा जांजगीर नैला नगरपालिका क्षेत्र में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत् लागू लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने पर आज एक टेलरिंग शाप और सेलून को सील करने की कार्रवाई की गई। लाकडाऊन में अनुमति नहीं होने के बाद भी मनोज हेयर ड्रेसर के द्वारा सेलून खोलने पर शॉप सील किया गया। इसी प्रकार अरुण जायसवाल के द्वारा टेलर्स की दुकान खोलने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार प्रकाश साहू ने बताया कि लाक डाऊन अवधि में टेलरिंग शाप खोलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद टेलरिंग शॉप शाम 4.30 बजे खुला पाया गया।

Read More: रायपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज 244 नए मामले आए सामने, पूरे प्रदेश में कुल 426 नए संक्रमितों की पुष्टि

लाक डाऊन का उल्लंघन करने पर तहसीलदार सक्ती द्वारा सक्ती स्थितअठवानी ब्रदर्स की राशन दुकान और अशोक मेडिकल स्टोर, महाराज कृषि सेवा केन्द्र को सील करने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आज एसडीएम जांजगीर मेनका प्रधान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा लिंक रोड स्थित पवन अग्रवाल की किराना दुकान को लॉकडाउन के नियमों जैसे दुकान के बाहर लाइनिंग या गोल घेरा नही बनाना, हैंड वाश की व्यवस्था नही करना, बिना मास्क के ही बैठे रहना तथा 5 से अधिक व्यक्तियों को दुकान में खड़ा रखने के कारण , दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। गत 22 जुलाई को शाम 7 बजे कंटेन्मेंट जोन में स्थित मोहनदास नेभन्दास किराना स्टोर नैला को भी एस डी एम, तहसीलदार नायब तहसीलदार जांजगीर द्वारा सील किया गया था।

Read More: देश के खातिर देसी राखी: महिला गृह उद्योग की राखियों में दिख रही ‘छत्तीसगढ़ की संस्कृति-कला की छाप’

 

 
Flowers