नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन वायरल मैसेज के जरिए कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में किए गए दावों में सच्चाई की गारंटी नहीं होती है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल किया जा रहा है कि तीन महीने से ज्यादा राशन नहीं लेने पर राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। दावा यह भी किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश भी जारी कर दिया है। लेकिन भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
Read More: स्थानीय उद्योगों के लिए लौह अयस्क और कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी- सीएम भूपेश
इस वायरल मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक ने सत्यता की जांच की है, जिसके बाद यह पाया कि वायरल मैसेज के जरिए किया गया दावा फर्जी है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने की स्थिति में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। #PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। pic.twitter.com/2ujrspote2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 18, 2020