आबकारी दुकानों पर लगानी होगी रेट सूची, आबकारी आयुक्त ने जारी किए आदेश..देखिए | Rate list to be imposed on excise shops, order issued by Excise Commissioner .. See

आबकारी दुकानों पर लगानी होगी रेट सूची, आबकारी आयुक्त ने जारी किए आदेश..देखिए

आबकारी दुकानों पर लगानी होगी रेट सूची, आबकारी आयुक्त ने जारी किए आदेश..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : August 19, 2020/5:29 pm IST

भोपाल। आबकारी आयुक्त ने एक आदेश जारी कर आबकारी दुकानों पर बिक्री दर लगाने को कहा है, जिसके बाद अब आदेश जारी होने के 3 दिन के अंदर समस्त व्यवस्थाएं करनी होगी। आबकारी आयुक्त ने इसके लिए आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों के तबादले, 6 जिलों में बदले गए कलेक्टर..देखिए सूची

बता दें कि आबकारी दुकानों में तय रेट से अधिक कीमत पर बिक्री करने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद निर्णय लेते हुए आबकारी विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं। खासकर शराब दुकानों में अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायतें आती है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 976 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 18 मरीजों ने तोड़ा द…

आबकारी विभाग के इस फैसले से उपभोक्ताओं को सही दाम पर चीजें मिल सकेगी, सामने रेट सूची होने पर लोग ठगी का शिकार होने से बचेगे और उन्हे ​अधिक कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी।