नकली घी का कारोबार करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्रवाई, मिलावटखोरों में हड़कंप | Rasuka's action against the accused who traded fake ghee, stirred by adulterants

नकली घी का कारोबार करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्रवाई, मिलावटखोरों में हड़कंप

नकली घी का कारोबार करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्रवाई, मिलावटखोरों में हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: August 4, 2019 2:20 am IST

भोपाल। उज्जैन, ग्वालियर के बाद अब खरगोन जिले में भी कलेक्टर ने नकली घी का कारोबार करने वाले हार्दिक महाजन नाम के एक आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है। इसके बाद से मिलावटखोरों में हड़कम्प मच गया है। यहीं नहीं नकली घी का धड़ल्ले से व्यापार करने वाले आरोपी को अब 3 महीने तक बड़वानी स्थित सेंट्रल जेल की भी हवा खानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा पर एक्शन में आर्मी, केरन सेक्टर में पाकिस्तानी BAT के आधा 

दरअसल 27 जुलाई को खरगोन के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस के साथ खरगोन के घाटी जीन स्थित हार्दिक ट्रेडर्स पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 45 डिब्बो में भरा हुआ करीब 675 किलो नकली घी जब्त किया था। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लेब में भेजे गए थे। जहां से घी की रिपोर्ट अमानक पाई गई।

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में वर्षों से रिक्त 212 पदों पर पदस्थापना, स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने जारी 

बता दे कि मिलवाट युक्त दूध की पहचान आप खुद घर बैठे कर सकते हैं, इसके लिए आधा कप दूध को उतने ही पानी में मिलाएं, यदि झाग निकलता है तो उसमें डिटर्जेंट हो सकता है। सिंथेटिक दूध को उंगलियों के बीच रगड़ें। साबुन जैसा लगे तो सिंथेटिक दूध हो सकता है या दूध गर्म करने पर पीला हो जाए तो भी यह सिंथेटिक दूध हो सकता है। दूध में मिलावट, दूध में डिटर्जेंट, पानी और सिंथेटिक मिलाया जाता है। जोकि सेहत के लिए खतरनाक होता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CR1h0A_EEyI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers