नई दिल्ली। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि तय प्रोटोकॉल के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण पवार इसमें शामिल नहीं हुए। नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें प्रोटोकॉल के मुताबिक जगह नहीं दी गई इसलिए शरद पवार शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए।
ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कोई निश्चित नहीं है कि 2021 तक तृणमूल कांग…
वहीं इसको लेकर अब राष्ट्रपति भवन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। राष्ट्रपति भवन ने स्पष्ट किया है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को VVIP सेक्शन में आमंत्रित किया गया था, पांचवी पंक्ति में नहीं । बता दें कि आमंत्रण के बावजूद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे।
ये भी पढ़ें- ममता के भतीजे का भाजपा पर हमला, कहा- नीचे चली गई ‘राम’ की TRP
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Sharad Pawar was invited to VVIP section, not fifth row, clarifies Rashtrapati Bhavan<br><br>Read <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> Story | <a href=”https://t.co/tEvdw575wM”>https://t.co/tEvdw575wM</a> <a href=”https://t.co/oEaKbAUJwY”>pic.twitter.com/oEaKbAUJwY</a></p>— ANI Digital (@ani_digital) <a href=”https://twitter.com/ani_digital/status/1136238815893475329?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 5, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>