लखनपुर के जंगल में मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, रेस्क्यू कर लाया गया संजय पार्क | Rare flying squirrel found in the forest of Lakhanpur, rescued Sanjay Park

लखनपुर के जंगल में मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, रेस्क्यू कर लाया गया संजय पार्क

लखनपुर के जंगल में मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, रेस्क्यू कर लाया गया संजय पार्क

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 3, 2021/4:28 pm IST

सरगुजा: जिले के जंगल मे एक उड़ने वाली गिलहरी मिली है जिले के लखनपुर ब्लाक के तराजू गांव मे गिलहरी घायल अवस्था में मिली है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के संजय पार्क लाया गया है। पशु चिकित्सक की टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है। ये गिलहरी वाइल्ड लाइफ में सिड्यूल 1 टाइप में आती है। लखनपुर वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों ने इस गिलहरी को रेस्क्यू किया है।

Read More: जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट! वार्डबॉय सहित 10 से अधिक पाए गए संक्रमित

अम्बिकापुर रेंज आफिसर के मुताबिक इसका बेहतर इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसी गिलहरी आमतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के घने जंगल मे पाई जाती है। पशु चिकित्सक डॉक्टर सीके मिश्रा के मुताबिक 50 प्रजातियों मे से एक है , जो दुर्लभ प्रजाति में मानी जाती है। वन विभाग दुर्लभ प्रजाति की गिलहरी को बचाकर इसकी विविधिता को समझने में लगा हुआ है।

Read More: ऑक्सीजन की तलाश में निकले 5 लोगों की थमी सांसे, पेड़ से टकराई कार और खत्म हो गईं पांच जिंदगी